विस्तार:
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने पूजा-पाठ कर भगवान केदारनाथ की उत्सव मूर्ति को धाम से बाहर निकाला। इसके बाद शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और भक्तों के जयकारों के बीच कपाट बंद किए गए।
केदारनाथ धाम के कपाट अब अगले वर्ष वैशाख माह में अक्षय तृतीया के दिन दोबारा खोले जाएंगे। आगामी छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होगी, जो भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल है।
भारी ठंड और बर्फबारी की संभावना के चलते हर वर्ष दीपावली के बाद केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए जाते हैं। इस वर्ष भी हज़ारों श्रद्धालुओं ने कपाट बंद होने के शुभ अवसर पर धाम में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्य तथ्य:
- कपाट बंद होने का समय: प्रातः 8:30 बजे
- शीतकालीन गद्दी स्थल: ऊखीमठ (ओंकारेश्वर मंदिर)
- कपाट पुनः खुलने की तिथि: अक्षय तृतीया (मई 2026 के आसपास)
- इस वर्ष लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन







