लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बीती देर रात मेन बाजार स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। दुकान से उठती लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि मिनटों में पूरा सामान राख हो गया।
दुकान में लगी आग, मिनटों में सब जलकर राख
जानकारी के अनुसार, शिव कुमार नामक दुकानदार की गारमेंट्स की दुकान में देर रात अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों का कपड़ो का स्टॉक कुछ ही देर में जलकर राख हो गया।
दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। रात करीब 9 बजे पड़ोसी मनीष ने फोन कर उन्हें बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है।
फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
सूचना मिलते ही शिव कुमार तुरंत दुकान पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर आग की तेज़ लपटें देखकर उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कोई भी उसे नियंत्रित नहीं कर सका। लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे।
वहीं पड़ोसी मनीष ने बताया, “मैं सो रहा था तभी जलने की बदबू आई। बाहर आकर देखा तो सामने दुकान से धुआं निकल रहा था और आग की लपटें दिख रही थीं। मैंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।”
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों तक मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक दुकान का लगभग पूरा सामान जल चुका था।
व्यापारियों ने जताई चिंता
व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता और व्यापारी अजय अग्रवाल ने बताया कि आग बेहद भयावह थी। लोगों ने मिलकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग का रूप इतना विकराल था कि किसी की कोशिश काम नहीं आई। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद ही आग को रोका जा सका।
अजय अग्रवाल ने यह भी बताया कि यह गारमेंट्स की दुकान कुछ समय पहले ही खोली गई थी। इससे पहले यहां बर्तनों का कारोबार होता था।
दुकानदार को भारी नुकसान, जांच जारी
इस दुर्घटना में दुकानदार शिव कुमार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस व फायर विभाग आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।
यह घटना बाजारों में सुरक्षा व्यवस्थाओं, विशेषकर विद्युत सजगता, की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित करती है।







