रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब मेडिकल कॉलेज के पास दौड़ रही एक थार गाड़ी अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार चार युवक तुरंत नीचे कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। कुछ ही पलों में थार आग का गोला बन गई और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग लगते ही सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक थार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कैसे लगी आग? चालक जसन सिंह ने बताई घटना
थार चालक जसन सिंह, जो लखीमपुर खीरी का निवासी है, ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ करताल हवेली में एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर हल्दूचौड़ कॉलेज लौट रहा था। दोपहर करीब 3 बजे जब वे मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के पास पहुंचे, तभी गाड़ी के अगले हिस्से से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते बोनट से तेज लपटें निकलने लगीं।
जसन सिंह के अनुसार, स्थिति संभालने का मौका मिले बिना उन्होंने और उनके दोस्तों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कार में रखे सामान को भी बाहर निकाला और तुरंत पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी।
फायर टीम की तत्परता, लेकिन कार नहीं बच सकी
सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एक फायर टेंडर की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक थार बुरी तरह जल चुकी थी और उसे बचाना संभव नहीं रहा।
हादसे के समय कार 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन फायर विभाग जांच में जुटा है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी युवक सुरक्षित बाहर निकल गए और बड़ी अनहोनी टल गई।







