उत्तराखंड में बुधवार 19 नवंबर को देहरादून और टिहरी जिलों में हुए दो अलग-अलग हादसों ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से जहां एक चालक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में भी स्कूटी खाई में गिर गई, जिसमें एक युवक की जान चली गई।
पहला हादसा: कालसी–धोइरा मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन 200 मीटर खाई में गिरा
देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एक यूटिलिटी वाहन (UK16 CA 0250) कालसी से धोइरा गांव की ओर जा रहा था। बोलगा इलाके के पास वाहन अचानक बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में चालक राजेंद्र (45 वर्ष), पुत्र साधू निवासी धोइरा कालसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग—
- धनु (52 वर्ष), पुत्र थेपडू, निवासी निछिया कालसी
- अनुज (32 वर्ष), पुत्र प्रताप सिंह, निवासी धोइरा कालसी
गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेस्क्यू अभियान चला, शव और घायलों को निकाला गया
मामले की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों तथा चालक के शव को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी कालसी अस्पताल भेजा गया। वहीं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत ने जानकारी दी कि यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
दूसरा हादसा: टिहरी में स्कूटी गहरी खाई में गिरी, SDRF ने बरामद किया शव
उसी दिन टिहरी जिले के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दुवाधार के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में SDRF टीम, पोस्ट ढालवाला से त्वरित गति से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF और फायर सर्विस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मृतक की पहचान 34 वर्षीय शूरवीर सिंह पुंडीर, निवासी ग्राम सोनी, हिंडोलाखाल टिहरी के रूप में हुई है।
इन दोनों दर्दनाक हादसों ने एक बार फिर साबित किया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर गति नियंत्रित रखें और मौसम व सड़क की स्थिति को ध्यान में रखकर ही सफर करें।








