देहरादून में शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही शहर के गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल और वेडिंग लॉन के आसपास भीड़ बढ़ने लगी है। शाम के समय इन इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसबीटी, कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास रोड, रिस्पना पुल से जोगीवाला तक कई वेडिंग प्वाइंट, होटल और फार्म हाउस स्थित हैं। शादियों के सीजन में यहां यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है। इसलिए आज से अग्रिम आदेशों तक दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक इन रूटों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था
निर्धारित समय अवधि के दौरान भारी वाहनों को वैकल्पिक स्थानों पर पार्क कराया जाएगा—
- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन — लालतप्पड़ में पार्क होंगे।
- हिमाचल/पांवटा साहिब से आने वाले वाहन — नया गांव में पार्क किए जाएंगे।
- सहारनपुर और यूपी से आने वाले वाहन — आशारोड़ी क्षेत्र के चिन्हित स्थान पर रोके जाएंगे।
- विकासनगर से आने वाले वाहन — प्रेमनगर और सेलाकुई सीमा पर पार्क होंगे।
पुलिस का मानना है कि इन व्यवस्थाओं से शहर के मुख्य मार्गों पर भीड़ कम होगी और आम लोगों को राहत मिलेगी।
दून पुलिस का ड्रग्स फ्री अभियान और सख्त हुआ
इधर, दून पुलिस द्वारा जनपद में चलाया जा रहा ड्रग्स फ्री अभियान भी लगातार तेज हो रहा है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में छात्रों से नशा न करने का शपथ पत्र भराए जाने के बाद पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने एक निजी शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान—
- 10 छात्रों के ब्लड सैंपल लिए गए,
- 45 छात्रों का मेडिकल टेस्ट कराया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने दोहराया कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा नशे का सेवन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने छात्रों को नशे के दुष्परिणाम बताए और नशे से दूर रहने की अपील की।
पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इसी तरह औचक जांच की जाएगी। इससे पहले किए गए यूरिन टेस्ट में भी किसी छात्र में नशा करने की पुष्टि नहीं हुई थी।







