देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है और लोग दहशत में हैं, लेकिन सतपाल महाराज जनता की परेशानियों के बजाय सोशल मीडिया पर रीलें बनाने में व्यस्त दिखाई देते हैं।
हरक सिंह रावत ने तंज कसते हुए कहा, “जब कोई वन्यजीव किसी इंसान पर हमला करता है, तब लोग पूछते हैं कि सतपाल महाराज कहां हैं? मंत्री का रुतबा पहले जैसा नहीं रह गया है।” उन्होंने याद दिलाया कि एक समय ऐसा था जब लाखों लोग सतपाल महाराज के कार्यक्रमों में उमड़ते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।
सतपाल महाराज पर लगातार चुटकी
रावत ने कहा कि जनता ने जिन्हें चुनकर भेजा है, उनका फर्ज है कि वे हल्के-फुल्के बयानों और सोशल मीडिया एक्टिविटी में समय गंवाने के बजाय अपने क्षेत्र के लोगों के दुख-सुख में साथ खड़े हों। उन्होंने आरोप लगाया कि सतपाल महाराज देहरादून और दिल्ली में बैठकर ‘नौटंकी’ कर रहे हैं।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब तो उन्हें भी रील बनाने का शौक चढ़ गया है।”
“महाराज की हालत देखकर पौड़ी शर्मसार”
हरक सिंह रावत ने कहा, “क्या सतपाल महाराज के पास गाड़ी-घोड़े की कमी है? सिर्फ एक गाड़ी और गनर के लिए मंत्री बने बैठे हैं। उनकी आज की दुर्दशा देखकर पूरा पौड़ी गढ़वाल शर्मसार है।”
रावत ने कहा कि उन्होंने वह दौर भी देखा है जब दिल्ली के लाल किले पर सतपाल महाराज का प्रवचन होता था। “आज न वह धार्मिक रह गए हैं और न ही ढंग के मंत्री।”
पौड़ी में कार्यक्रम के दौरान बोला हमला
गुरुवार 20 नवंबर को पौड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान हरक सिंह रावत ने यह तीखा हमला बोला। हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिसके बाद से वह लगातार भाजपा सरकार और उसके नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।
रावत इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं—जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हैं—पर कटाक्ष कर चुके हैं। उनके ताज़ा बयानों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।







