रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप में इन दिनों एक सांभर डियर लोगों का खास आकर्षण बना हुआ है। इसकी वजह बेहद अनोखी है—यह सांभर इंसानों से इतना घुल-मिल चुका है कि सड़क किनारे आराम से खड़ा होकर लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाता नजर आता है। कोसी कैफे से लेकर बैराज क्षेत्र तक यह ‘सेल्फी वाला सांभर’ लगातार चर्चा में है। जो भी इसे देखता है, वह अपनी गाड़ी रोककर इसके साथ फोटो खींचना नहीं भूलता।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सांभर कई महीनों से आबादी के नजदीक ही घूमता दिख रहा है। व्यस्त सड़क पर गाड़ियों के बीच बेखौफ टहलता यह सांभर हर किसी का ध्यान खींच लेता है। आश्चर्य की बात यह है कि यह न तो लोगों से डरता है, न ही भागता है। सहजता से लोगों के करीब आने के कारण अब तक इसे किसी को नुकसान पहुंचाते भी नहीं देखा गया है।
कई बार जंगल में छोड़ा—फिर भी लौट आता है शहर
वन विभाग की टीम इस सांभर को कई बार पकड़कर जंगल के अंदर छोड़ चुकी है, लेकिन हर बार यह दोबारा आबादी की ओर लौट आता है। वनकर्मियों का कहना है कि इंसानों के लगातार संपर्क में रहने की आदत और लोगों का प्रेम ही इसे बार-बार शहर की तरफ खींच लाता है।
पर्यटकों के लिए यह एक बिल्कुल अलग अनुभव बन गया है। आमतौर पर सांभर या हिरण जंगल सफारी के दौरान दूर से दिखते हैं, लेकिन यह सांभर शहर की सड़क पर ही रोमांच पैदा कर देता है। सोशल मीडिया पर इसकी सेल्फी और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ रही है।
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी—ज्यादा नजदीकी हो सकती है खतरनाक
वन विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली जानवरों का मनुष्यों के करीब आना उनके स्वाभाविक व्यवहार को प्रभावित करता है और किसी भी वक्त यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। विभाग ने लोगों से यह भी कहा है कि इस सांभर को दाना-पानी न दें और उससे पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
इसके बावजूद, सड़क किनारे कैमरे के लिए पोज़ देता यह सांभर अब कॉर्बेट लैंडस्केप की नई पहचान बन गया है। पर्यटकों के लिए यह एक अनोखा अनुभव है, जबकि वन विभाग के लिए लगातार बढ़ती भीड़ और इस सांभर का शहर से लगाव एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।
फिलहाल ‘सेल्फी वाला सांभर’ रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां रोजाना इसके साथ फोटो लेने वालों की लंबी कतारें नजर आती हैं।







