देहरादून: 78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय द्वारा “एकता और अनुशासन” के ध्येय वाक्य को दोहराते हुए युवाओं में नेतृत्व, चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह में एनसीसी के ग्रुप कमांडर, सैन्य अधिकारी, सिविलियन स्टाफ और प्रदेश की सभी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेजर जनरल रोहन आनंद, एडीजी, उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने उच्च प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स और स्टाफ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
निदेशालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड एनसीसी राज्य के 44,087 कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इन कैडेटों को गणतंत्र दिवस शिविर, अंतर निदेशालय खेल शूटिंग चैंपियनशिप, थल सैनिक शिविर, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, पर्वतारोहण अभियानों, पैरा बेसिक कोर्स, वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय एकता शिविर, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा आर्मी, एयर फोर्स और नेवल अटैचमेंट कैंप जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता है। इन गतिविधियों के माध्यम से कैडेट साहसिक गतिविधियों, शारीरिक सहनशक्ति और सैन्य अनुशासन के उच्च मानक सीखते हैं।
निदेशालय ने वर्षभर की उपलब्धियों की भी जानकारी साझा की। बताया गया कि 762 कैडेटों ने विभिन्न एडवेंचर कैंपों में भाग लिया, जबकि 4 कैडेटों ने माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इसके अलावा 325 कैडेट ‘युवा आपदा मित्र’ के रूप में प्रशिक्षित हुए। 1,140 कैडेट सशस्त्र बलों में चयनित हुए, जबकि 631 कैडेटों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल रोहन आनंद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के रूप में एनसीसी अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है। संगठन का उद्देश्य युवाओं में चरित्र, सौहार्द, धर्मनिरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों का विकास करना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल सैन्य प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त मंच है।
गौरतलब है कि एनसीसी (National Cadet Corps – राष्ट्रीय कैडेट कोर) भारत की एक स्वैच्छिक सैन्य प्रशिक्षण संस्था है, जो स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित होती है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति, टीम वर्क और चरित्र निर्माण करना, सैन्य जीवन की बुनियादी ट्रेनिंग देना तथा आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।







