विकासनगर क्षेत्र में हरबर्टपुर–विकासनगर–हरिपुर नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रशासन की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं, जबकि जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जेसीबी मशीनों की मदद से कई स्थानों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है.
प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे बने अस्थायी निर्माण, दुकानों के बाहर बढ़ाया गया अतिक्रमण और फुटपाथ पर कब्जे हटाए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा और यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
हरबर्टपुर से कालसी तक हटेगा अतिक्रमण
उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ चल रही इस मुहिम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 507 पर हरबर्टपुर से कालसी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में शनिवार 29 नवंबर को हरबर्टपुर और विकासनगर के व्यापार मंडल पदाधिकारियों, एनएच विभाग एवं विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सहमति जताई थी कि फुटपाथ सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किया गया अतिक्रमण व्यापारी स्वयं ही हटा देंगे.
टीम पहुंचते ही सामान समेटने लगे दुकानदार
रविवार यानी 30 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की टीम एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईवे पर उतरी. टीम के पहुंचते ही कुछ दुकानदारों ने फुटपाथ और दुकानों के आगे लगे टीन शेड हटाना शुरू कर दिए. रविवार दोपहर तक हरबर्टपुर के दुकानदारों की ओर से खुद ही अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति बनी थी. ऐसे में टीम ने दोपहर 2 बजे के बाद फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.
हरबर्टपुर चौक पर ठेली हटाने को लेकर नोकझोंक
इस दौरान हरबर्टपुर चौक पर एक छोले-भटूरे की ठेली हटाने को लेकर नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसके चलते कुछ समय के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुक गई. शाम तक एनएच के अधिकारियों ने एक स्थान पर फुटपाथ पर बनाया गया पक्का स्लैब तोड़कर उसे हटाया. अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई हरबर्टपुर से लेकर करीब 16 किलोमीटर लंबे हरिपुर–कालसी तक चलेगी, जिसमें हाईवे के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा.
इस पूरे मामले पर एनएच के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि
“सभी दुकानदारों को हरबर्टपुर और विकासनगर में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर शनिवार को व्यापार मंडलों के अध्यक्षों ने खुद अतिक्रमण हटाने पर सहमति जताई थी. जिसमें रविवार दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था. कुछ दुकानदार खुद ही हटा रहे हैं. जो लोग नहीं हटा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.”
प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.







