देहरादून में किताबों की जगह तमंचे थाम रहे छात्र, हॉस्टल में फायरिंग करने वाला एक स्टूडेंट गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को एजुकेशन का हब माना जाता है. यही वजह है कि बाहरी राज्यों से भी हजारों की तादाद में पढ़ाई करने के लिए दून आते हैं, लेकिन प्रेमनगर क्षेत्र में कुछ छात्र पढ़ाई करने की बजाय मारपीट और लड़ाई झगड़े कर रहे हैं. जिससे एजुकेशन हब अब छात्रों का अखाड़ा बनता जा रहा है. 

यहां हॉस्टलों में रहने वाले इन बिगड़ैल छात्रों का किताबों से कम और तमंचे से रिश्ता ज्यादा हो गया है. बात-बात पर फायरिंग की घटनाएं इस क्षेत्र में आम हो गई है. कभी गर्लफ्रेंड पर विवाद तो कभी कैंटीन के झगड़े में रात को फायरिंग हो रही है.

ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर फायरिंग, बाल-बाल बचे 20 छात्र: ऐसा ही एक ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र से सामने से आया है. जहां एक निजी पीजी यानी ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर रविवार यानी 24 अगस्त की सुबह कुछ छात्रों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान पीजी में मौजूद करीब 20 छात्र बाल-बाल बचे.

वहीं, फायरिंग की शिकायत मिलने के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस फायरिंग मामले में कुछ छात्रों के हाथ होने का मामला सामने आया. जिस पर पुलिस ने पूरी सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरे छात्र की तलाश जारी है.

पिछले एक साल में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 3 बड़ी घटनाएं-

पहली घटना 4 अक्टूबर 2024 को विधौली क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था. इनमें एक गुट के छात्रों ने कई राउंड फायरिंग की थी. यह घटना दो गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद शुरू हुई थी. इस पर दोनों गाड़ियों में सवार बिगड़ैल छात्रों ने एक दूसरे से मारपीट के बाद फायरिंग भी कर दी थी.

दूसरी घटना 24 मार्च 2025 को विधौली क्षेत्र के एक छात्र से झगड़े में दूसरे गुट के छात्रों ने 20 राउंड से फायरिंग की थी. छात्र उस समय फ्लैट की बालकनी में खड़ा हुआ था. आरोपियों ने उसकी कार पर भी कई गोलियां मारी. पुलिस इस मामले में अब तक 6 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है.

तीसरी घटना 16 अप्रैल 2025 को नंदा की चौकी के पास एक हॉस्टल में बीएससी के एक छात्र को जान उसके दिखावे के चक्कर में ही चली गई थी. उसने अपनी पिस्तौल दोस्त को दिखाई और मैगजीन निकाल ली. उसके बाद एक दूसरे पर तानकर ट्रिगर दबाने लगे. दोस्त ने ट्रिगर दबाया तो छात्र के सिर में गोली लग गई और अगले दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

चौथी घटना बीती रोज यानी 24 अगस्त 2025 को हुई. जहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ही नंदा की चौकी के पास स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल के बाहर फायरिंग की घटना हो गई. फायरिंग की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.

इस मामले में पीजी संचालक साहिल ग्रेवाल निवासी कमालपुर (सहारनपुर) की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही साहिल से भी पूछताछ की. जिससे जानकारी मिली कि इस हॉस्टल में वाराणसी का एक छात्र रहता है, जो घटना के समय हॉस्टल में मौजूद नहीं था.

उस छात्र का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 2 लोग दूर फायर कर भागते दिखाई दिए. घटना के संबंध में प्रेमनगर थाना पुलिस ने हॉस्टल संचालक साहिल ग्रेवाल की प्रार्थना पत्र पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिस पर प्रेमनगर थाने में 4 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले अन्य छात्रों से गहनता से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान घटना में शामिल 2 छात्रों की जानकारी पुलिस टीम को मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों छात्रों के घरों पर दबिश दी, लेकिन घटना के बाद से ही दोनों अपने घर से फरार चल रहे थे. दोनों का मोबाइल फोन भी बंद था.

तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी छात्र गिरफ्तार: इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने दबिश और चेकिंग के दौरान फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपी वेद भारद्वाज को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार किया. आरोपी छात्र के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र प्रेमनगर स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है. आरोपी से पूछताछ में घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपी/छात्रों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है.

आरोपी छात्र ने पुलिस को क्या बताया, क्या थी गोली चलाने की वजह? आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी में उनके अलग-अलग गुट हैं, जिसमें एक गुट में वेद भारद्वाज के साथ कुछ अन्य लड़के हैं. जबकि, दूसरे गुट में बाकी अन्य लड़के हैं.

गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों पक्षों का कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य लड़कों पर प्रभाव जमाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद नए सत्र की शुरुआत से ही दोनों गुट एक दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ करने लगे.

इसी विवाद के चलते आरोपी वेद भारद्वाज ने दूसरे गुट के छात्रों को डराने की नीयत से रात में हॉस्टल के बाहर फायर किया था. घटना के दौरान में छात्र पीजी में नहीं था, जिसके साथ पहले में विवाद हुआ था. एक दिन पहले ही वो अपने रिश्तेदार के घर चला गया था. जिस वक्त गोलियां चली, उस वक्त करीब 20 छात्र भी हॉस्टल में मौजूद थे.

“घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लेने के बाद फुटेज खंगालने पर दो छात्र फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो मथुरा और सहारनपुर के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू की, जिसके तहत मथुरा निवासी एक छात्र वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है. वेद भारद्वाज बीफार्मा तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा सहारनपुर निवासी दूसरे आरोपी छात्र की तलाश जारी है.”– कुंदन राम, प्रेमनगर थाना प्रभारी

  • Related Posts

    सीएम धामी का बड़ा निर्देश: हर माह की 5 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में पहुंचे पेंशन, देरी किसी हाल में नहीं होगी बर्दाश्त ।

    उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आवास में पेंशन किश्त वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेंशन लाभार्थियों के…

    देहरादून में 13 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड, 6 से 13 दिसंबर तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान ।

    राजधानी देहरादून में 13 दिसंबर, शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए दून पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सीएम धामी का बड़ा निर्देश: हर माह की 5 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में पहुंचे पेंशन, देरी किसी हाल में नहीं होगी बर्दाश्त ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views
    सीएम धामी का बड़ा निर्देश: हर माह की 5 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में पहुंचे पेंशन, देरी किसी हाल में नहीं होगी बर्दाश्त ।

    देहरादून में 13 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड, 6 से 13 दिसंबर तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 3 views
    देहरादून में 13 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड, 6 से 13 दिसंबर तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान ।

    देहरादून: मोहब्बेवाला चौक पर बेकाबू सीमेंट ट्रक का कहर, पांच वाहन क्षतिग्रस्त, दुकानों में घुसा ट्रक ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views
    देहरादून: मोहब्बेवाला चौक पर बेकाबू सीमेंट ट्रक का कहर, पांच वाहन क्षतिग्रस्त, दुकानों में घुसा ट्रक ।

    उत्तराखंड में बढ़ी ठंड की मार, पहाड़ों में कंपकंपाती सर्दी और मैदानी इलाकों में कोहरे से जनजीवन प्रभावित ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 3 views
    उत्तराखंड में बढ़ी ठंड की मार, पहाड़ों में कंपकंपाती सर्दी और मैदानी इलाकों में कोहरे से जनजीवन प्रभावित ।

    रुड़की: भगवानपुर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार हटाई गई, प्रशासन की सख्त कार्रवाई ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 3 views
    रुड़की: भगवानपुर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार हटाई गई, प्रशासन की सख्त कार्रवाई ।

    इंडिगो की उड़ानों का संकट बढ़ा, देहरादून से एक दिन में 13 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों में भारी नाराजगी ।

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views
    इंडिगो की उड़ानों का संकट बढ़ा, देहरादून से एक दिन में 13 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों में भारी नाराजगी ।