नंदानगर क्षेत्र के बैंड बाजार स्थित कुंवर कॉलोनी में शुक्रवार को हुई अचानक भारी बारिश के बाद भू-धंसाव की स्थिति बन गई। भू-धंसाव के चलते कॉलोनी के मूल आवासीय भवनों में गहरी दरारें पड़ गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात हुई मूसलधार बारिश के बाद जमीन खिसकने जैसी आवाज़ें सुनाई दीं और देखते ही देखते कई मकानों की दीवारों व नींव में दरारें आ गईं। रहवासी परिवारों ने तुरंत अपने-अपने घर खाली कर दिए और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।








