देहरादून: हरिद्वार में एक के बाद एक तीन हाथियों की मौत के मामले में आखिरकार वन विभाग ने रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है.
हरिद्वार में एक हफ्ते के भीतर 3 नर हाथियों के शव बरामद किए गए थे. इसमें एक हाथी की मौत निजी भूखंड में करंट लगने से पाई गई थी. हालांकि, अभी इन हाथियों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है. इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियालसे बात की तो उन्होंने कहा कि हाथियों के शव मिलने के बाद फौरन वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी थी.
“मामले में कार्रवाई की जा रही है. जिस स्तर पर भी गलती होगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.“- सुबोध उनियाल, वन मंत्री, उत्तराखंड
हाथी की करंट से मौत मामले में भूस्वामी पर मुकदमा दर्ज: वन विभाग ने एक हाथी की मौत करंट से होने की पुष्टि होने पर निजी भूखंड के स्वामी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.







