रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में इस सीज़न की पहली बर्फबारी हुई है। सोमवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली और कुछ ही घंटों में मंदिर परिसर समेत आस-पास की ऊँची चोटियाँ बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है और केदारनाथ धाम का नज़ारा बेहद मनमोहक हो गया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अचानक मौसम बदलने के कारण यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के चलते मार्गों पर फिसलन बढ़ गई है और कुछ हिस्सों में आवागमन धीमा हुआ है। वहीं, श्रद्धालुओं में इस नज़ारे को देखने को लेकर खासा उत्साह है — कई तीर्थयात्री मंदिर परिसर के आसपास बर्फबारी का आनंद लेते नज़र आए।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक ऊँचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है। ठंड बढ़ने के साथ ही केदारनाथ में सर्दियों का आगाज़ हो चुका है।







