श्री देव सुमन विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव के नतीजे घोषित
टिहरी गढ़वाल — श्री देव सुमन विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। एबीवीपी के अध्यक्ष सहित सभी अधिकृत प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं।
चुनाव परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
एबीवीपी की इस जीत को छात्रों ने विकास, पारदर्शिता और छात्रहितों के मुद्दों पर भरोसे की जीत बताया। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं के समाधान और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।







