देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने उत्तराखंड में नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी नेतृत्व ने विपुल मैंदोली को भाजपा युवा मोर्चा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
विपुल मैंदोली लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े रहे हैं और पार्टी में विभिन्न स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नए दायित्व की घोषणा के बाद विपुल मैंदोली ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व के विज़न को धरातल पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा राज्य के हर कोने में युवाओं को जोड़ने और उत्तराखंड के विकास में योगदान देने के लिए सक्रिय रहेगा।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि विपुल मैंदोली के नेतृत्व में युवा मोर्चा और अधिक सशक्त एवं ऊर्जावान बनेगा।







