केदारनाथ धाम, उत्तराखंड | 22 अक्टूबर 2025 —
आज पवित्र केदारनाथ धाम में भगवान शिव के पंचमुखी चल विग्रह की विशेष पूजा-अर्चना के बाद डोली को गर्भगृह में विधिवत प्रतिष्ठित किया गया। इस पारंपरिक अनुष्ठान में तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समिति और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदार को शीतकालीन विदाई की तैयारी शुरू की गई।
कल, 23 अक्टूबर को जब केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे, उसके पश्चात पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। वहां पूरे सर्दियों में भगवान केदार की पूजा और दर्शन होंगे।
यह परंपरा शताब्दियों से चली आ रही है, जहाँ हर वर्ष कपाट बंद होने से पूर्व बाबा केदार की चल विग्रह डोली को विधिपूर्वक गर्भगृह से बाहर लाया जाता है और फिर अगले दिन उनके शीतकालीन धाम तक यात्रा करवाई जाती है।
श्रद्धालुओं ने भावुक होकर बाबा के दर्शन किए और कहा—
“जय श्री केदारनाथ!”







