हरिद्वार: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाई जाने वाली छठ पूजा के अवसर पर हरिद्वार के हर की पौड़ी पर आज श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सुबह से ही गंगा तट पर व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी ने गंगा में स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
हर की पौड़ी का नजारा इस दौरान भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। श्रद्धालु पारंपरिक गीतों और भजनों के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए। कई श्रद्धालु परिवारों के साथ दूर-दराज के इलाकों से हरिद्वार पहुंचे थे। घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर की पौड़ी क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं।
छठ पर्व के अवसर पर हरिद्वार की धार्मिकता और अध्यात्म का संगम देखने को मिला। गंगा किनारे दीपों की रौशनी और सूर्यास्त के समय का दृश्य देखने लायक था।
छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बड़ी श्रद्धा से मनाई जाती है, लेकिन हरिद्वार में इसका अलग ही उल्लास देखने को मिला।







