महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद देहरादून पहुंचने पर भारतीय टीम की स्टार ऑल-राउंडर स्नेह राणा का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक और परिवारजन फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ उनका इंतज़ार कर रहे थे। उत्साह का आलम ऐसा था कि भीड़ ने उन्हें कंधों पर उठाकर जश्न मनाया।
लोगों ने तिरंगा लहराते हुए और “भारत माता की जय” के नारों के साथ अपनी चहेती खिलाड़ी पर प्यार बरसाया। कई युवा लड़कियों ने पोस्टर लेकर उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सलाम किया। स्नेह राणा की इस उपलब्धि ने उत्तराखंड को गर्व से भर दिया है और प्रदेश की नारी शक्ति के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनी है।
विश्व कप से लेकर घर की मिट्टी तक – स्नेह का सफर इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। देहरादून की ये बेटी आज देश की शान बनकर लौटी है, और उनके इस स्वागत ने पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
प्रदेशवासी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले वर्षों में स्नेह राणा भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाती रहेंगी और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनती रहेंगी।







