देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां प्रतिष्ठित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल एफआरआई में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस और एसपीजी की टीमों ने कमान संभाल ली है। वहीं सजावट, मंच निर्माण और लॉजिस्टिक तैयारी भी अंतिम चरण में है।
राज्य की उपलब्धियों और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रस्तुति की व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री यहां उत्तराखंड के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी कर सकते हैं।
रजत जयंती समारोह लेकर देहरादून में उत्साह का माहौल है और लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने को उत्सुक हैं।
9 नवंबर को एफआरआई — तैयार है इतिहास रचने के लिए!







