देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज रविवार को देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, दोनों सह-प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहने वाली है, जिससे कार्यक्रम का राजनीतिक महत्व और बढ़ गया है।
मुख्यालय में तैयारियां पूरी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
देहरादून मुख्यालय में मंच सजावट, व्यवस्था, सुरक्षा और स्वागत तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कई दिनों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे विधायक लखपत बुटोला ने बताया कि गोदियाल के अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता के बीच भी नया उत्साह पैदा हुआ है।
प्रदेश के कोने-कोने से हजारों कार्यकर्ता देहरादून पहुंच रहे
बुटोला ने बताया कि आज होने वाला यह कार्यक्रम प्रदेशभर में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। निती-माणा से लेकर धारचूला, और उत्तरकाशी से लेकर नारसन तक, हजारों कार्यकर्ता देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे और निवर्तमान अध्यक्ष करन माहरा, गणेश गोदियाल को विधिवत कार्यभार सौंपेंगे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रिस्पना पुल तक बने स्वागत मार्ग
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 16 नवंबर को गणेश गोदियाल के दिल्ली से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए भानियावाला, डोईवाला, मियांवाला, जोगीवाला से लेकर रिस्पना पुल तक पूरे मार्ग पर स्वागत तैयारियां की गई हैं। विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, फूल वर्षा और स्वागत जुलूस की योजनाएं बनाई गई हैं।
“2026 में कांग्रेस भारी बहुमत से लौटेगी”—लखपत बुटोला
बुटोला ने कहा—
“प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से परेशान है और 2026 के अंत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से देखना चाहती है। इसी कारण आज होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आम जनता और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है।
महिला कांग्रेस भी सक्रिय, बैठक में बनी रणनीति
कार्यक्रम की सफलता के लिए महिला कांग्रेस ने भी विशेष बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने की। महिला कांग्रेस ने समारोह में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभाली है।
दिल्ली दौरे से लौटे गोदियाल, खड़गे से की महत्वपूर्ण चर्चा
कार्यभार ग्रहण से पहले गणेश गोदियाल दिल्ली में थे, जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव साझा किए।
आज होने वाला यह पदभार ग्रहण समारोह उत्तराखंड कांग्रेस के लिए नई शुरुआत और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जा रहा है।







