हरिद्वार: लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर स्थित मैंगो फॉर्म हाउस के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्वालापुर निवासी व्यापारी बिजेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप की टक्कर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर के चौहानान मोहल्ला निवासी टेंट हाउस कारोबारी बिजेंद्र कुमार गुरुवार देर शाम कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मिस्सरपुर स्थित मैंगो फॉर्म हाउस के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बिजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बिजेंद्र कुमार को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय कार में उनकी पत्नी समेत चार लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
हादसे के तुरंत बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई मौत की खबर से कारोबारी के घर में कोहराम मच गया है।
पुलिस का बयान
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि सड़क हादसे में व्यापारी बिजेंद्र कुमार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
एक ही दिन में कनखल क्षेत्र में दो हादसे, तीन लोगों की मौत
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह इसी लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर जियापोटा गांव के पास सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। दोनों भाई पासपोर्ट बनवाने के लिए घर से निकले थे। पहले उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकराई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया। डंपर के नीचे आने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
लगातार हादसों से उठ रहे ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल
इसके बाद शाम के समय मिस्सरपुर फॉर्म हाउस के पास दूसरा बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कारोबारी की जान चली गई। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। करीब एक माह पहले जगजीतपुर में भी एक छात्र की डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा और जाम किया था।
सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक प्लान को लेकर नाराजगी जताई जा रही है। लोग दिन के समय भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और हरिद्वार–पुरकाजी मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।







