उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। रोशनाबाद क्षेत्र में शराब के ठेके के पीछे बने एक स्टोर में अचानक आग लग गई, जिसमें एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार देर रात डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि रोशनाबाद स्थित देशी शराब ठेके के पास रखे गत्तों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस और फायर स्टेशन सिडकुल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ठेके के पीछे एक टीन शेडनुमा खुला स्टोर बना हुआ है, जिसमें शराब की खाली पेट्टियों के गत्ते रखे थे। इन्हीं गत्तों में आग लगी पाई गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जब जले हुए गत्तों की तलाशी ली गई तो उनके बीच एक पूरी तरह झुलसा हुआ शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान करना बेहद मुश्किल था।
सूचना मिलने पर अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्टोर के किनारे ठंड से बचने के लिए गत्ते जलाए गए थे। स्टोर के बाहर काशी नाम का एक व्यक्ति सोता है, उसी ने सबसे पहले आग लगने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस पूछताछ में काशी ने बताया कि अशोक नाम का एक व्यक्ति भी उसी स्टोर में सो रहा था। अक्सर शराब पीने के बाद कुछ घुमक्कड़ लोग ठंड से बचने के लिए इन गत्तों पर सो जाते हैं। अशोक ने बताया कि आग लगने का सबसे पहले उसे ही पता चला था। उसने वहां सो रहे एक युवक को उठाया और आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि पीछे की तरफ भी कोई व्यक्ति सो रहा है।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।







