चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत मायावती आश्रम रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डिस्कवर बाइक सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मायावती की ओर जा रही डिस्कवर बाइक संख्या UK03A-2709 अचानक सड़क किनारे खड़ी पिकअप संख्या UK07TA-004 से टकरा गई। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सूचना मिलने पर लोहाघाट थाने की चीता पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान मायावती आश्रम की ओर से आ रही एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉ. बीना मेलकानी ने दोनों युवकों का उपचार किया। डॉ. मेलकानी ने बताया कि दुर्घटना में घायल कमल किशोर (19 वर्ष), पुत्र रमेश राम, निवासी तड़ी गांव बाराकोट की हालत अत्यंत गंभीर है। उनके सिर में गहरी चोट आई है और कान से रक्तस्राव हो रहा है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सीटी स्कैन व बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे घायल युवक प्रकाश जोशी (19 वर्ष), पुत्र जगदीश जोशी, निवासी अतखंडी नोमाना के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पिकअप चालक राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि उनकी पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और वाहन से टकरा गए।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।







