उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में इन दिनों गुलदारों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं। आए दिन गुलदार आबादी वाले इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं। लोगों का सुबह और शाम के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक ताजा मामला रुद्रप्रयाग शहर से सामने आया है, जहां तड़के करीब 3:30 बजे गुलदार शहर की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया।
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिले के कई इलाकों में गुलदार की मौजूदगी दर्ज की जा रही है। शहर के सच्चिदानंद नगर क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही आए दिन बनी हुई है। देर रात गुलदार शहर में विचरण करता है और घरों के आसपास पालतू जानवरों की तलाश करता है। अब तक कई बार रात के समय घरों के पास बैठे कुत्तों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है।
कई इलाकों में दिखा गुलदार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
नगर क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर के अलावा गुलाबराय, भाणाधार, पुनाड़, बेलनी, तिलणी, संगम बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी गुलदार की धमक देखी जा रही है। बीती रात सच्चिदानंद नगर में दुकानों के सामने गुलदार घूमता नजर आया। यह पूरी घटना किराना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के समय गुलदार सड़क पर आता है, दुकान के शटर के सामने रुकता है, इधर-उधर देखता है और फिर आराम से आगे बढ़ जाता है। गुलदार की इस बेखौफ चहलकदमी को देखकर इलाके के लोग सहम गए हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत, बच्चों और पालतू जानवरों की चिंता
स्थानीय निवासी प्रवीन रावत, अजय सेमवाल, प्रवीन सेमवाल, दीपक नौटियाल, दीपक बिष्ट, कमल किशोर भट्ट और अंकित राणा ने बताया कि नगर क्षेत्र के कई वार्डों में गुलदार की आवाजाही बनी हुई है। गुलदार की दहशत से लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्हें अपने पालतू जानवरों के साथ-साथ बच्चों की जान का भी डर सता रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज ढलते ही गुलदार लोगों के घरों के आसपास आने लगता है। सुबह करीब चार बजे से लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं और शाम के समय बाजार में भी आवागमन रहता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब तक कई बार गुलदार को सीसीटीवी कैमरों में देखा जा चुका है।
वन विभाग सतर्क, गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग समय रहते गंभीर नहीं हुआ तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने बताया कि नगर क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही बनी हुई है और उसे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है। वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है और नगर क्षेत्र में नियमित गश्त भी कराई जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।







