देहरादून। रविवार सुबह मसूरी-देहरादून मोटरमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से खाई में जा गिरी। हादसा मसूरी से लगभग 8 किलोमीटर नीचे हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुँचा और घायलों को खाई से निकालकर दून अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि वाहन मे एक व्यक्ति सवार था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर तेज मोड़ और फिसलन के कारण वाहन चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पहला मौका नहीं है, मसूरी मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम और बैरिकेडिंग लगाने की मांग कर रहे हैं।







