मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हनीमून होटल के पास एक लोडिंग जीप अचानक अनियंत्रित होकर पार्किंग में घुस गई और वहां खड़ी तीन कारों व एक स्कूटी पर चढ़ गई। घटना के समय वाहनों के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
निर्माण सामग्री पहुंचाते समय हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार हनीमून होटल के सामने पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण के लिए मंगलवार को एक लोडिंग जीप साइट की ओर जा रही थी। तभी अचानक ब्रेक फेल होने के कारण वाहन तेज रफ्तार में होटल पार्किंग की ओर बढ़ गया। चालक ने कई बार वाहन को संभालने की कोशिश की, मगर जीप सीधा तीन कारों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि दो अन्य कारें और एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
माल रोड की ओर गिरने से बची जीप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि गाड़ियां वहां मौजूद न होतीं तो जीप सीधा नीचे माल रोड की तरफ गिर सकती थी। उस समय नीचे काफी भीड़ रहती है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।
ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। चालक का कहना है कि वह निर्माण सामग्री छोड़ने जा रहा था, जब जीप का ब्रेक अचानक फेल हो गया। हैंडब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन नहीं रुका।
तकनीकी जांच होगी
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला ब्रेक फेल का लग रहा है, लेकिन तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी। जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है, वे दिल्ली और हरियाणा से आए पर्यटकों की बताई जा रही हैं। हादसे के वक्त पर्यटक अपने कमरों में मौजूद थे। एक पर्यटक ने बताया कि उनकी गाड़ी बुरी तरह पिचक चुकी है और बीमा का क्लेम मिलने में भी परेशानी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग की है।
निर्माण कार्यों पर सवाल
स्थानीय नागरिकों ने प्रसिद्ध हनीमून होटल के पास चल रहे निर्माण कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में एमडीडी द्वारा कई ऐसे स्थलों पर निर्माण की अनुमति दी गई है, जो नोटिफाइड व संवेदनशील जोन में आते हैं। अवैध रूप से वैध कराए गए प्लॉट्स पर असुरक्षित निर्माण इस तरह की दुर्घटनाओं को जन्म दे रहे हैं। स्थानीय लोग इस घटना को गंभीर चेतावनी मानकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।







