उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के सुअवसर पर आयोजित प्रथम हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन आदि कैलाश परिक्रमा रन का आयोजन उत्तराखंड सरकार तथा आई टी बी पी के द्वारा 2 नबम्बर 2025 को गुंजी (पिथौरागढ) मे किया गया। 60KM फुल मैराथन 22 उम्र महिला वर्ग मे चमोली देवाल के सरोजनी कोटड़ी ने टॉप 6 स्थान प्राप्त कर देवाल तथा उत्तराखंड का मान बढ़ाया।इस अल्ट्रा मैराथन मे देश के 22 राज्यो के एथलीटो ने 5KM, 10KM, 21KM, 42KM, 60KM मे प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों को पर्यटन एवम सड़क राज्य मंत्री श्री अजय टमटा जी राज्य मंत्री भारत सरकार व उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव श्री धीरज गब्रियाल ने सम्मानित किया।
इससे पहले सरोजिनी कोटडी अनेक मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है







