देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित ‘उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव’ को लेकर आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से पिछले वर्षों में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई। प्रेस वार्ता में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार इस रजत जयंती समारोह को जनभागीदारी के साथ भव्य स्वरूप में मना रही है।
अधिकारियों ने कहा कि यह रजत जयंती उत्सव विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और राज्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और मीडिया से जुड़े कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।







